इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में करवाया पोस्टमार्टम
नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ वार्ड नंबर-43 में शनिवार की शाम घटी घटना
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ वार्ड नंबर-43 में शनिवार की शाम विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
सीसीटीएनएस को लेकर दी गयी थानाध्यक्षों को ट्रेनिंग-ऑनलाइन कामकाज शुरू
जानकारी के अनुसार मृतक अनाईठ वार्ड नंबर-43 निवासी स्व.मिश्री चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है। बताया जाता है कि कल शाम जब तेज हवा के साथ तेज बारिश भी हो रही थी।उसी बीच वह घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार समिति गया था। उसी दौरान विकास मार्केट के समीप विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।
ऑफिस में घुस स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण योजना संगठन के सहायक को पीटा