सिन्हा ओपी की फरहदा की घटना, सरैयां गांव के युवक की हुई थी हत्या
एसपी बोले-जल्द पकड़े जायेंगे हत्या के सभी आरोपित
नवादा, नगर, एवं मुफ्फसिल थाना इंचार्ज को अंग वस्त्र और मास्क देकर किया गया सम्मानित
आरा। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के युवक की हत्या की एसपी ने अपने स्तर से जांच गये। इस सिलसिले में एसपी सुशील सोमवार को सरैया गांव गये। उन्होंने मृत युवक के घर जाकर परिजनों से पूरी जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल पर गये और छानबीन की।
एसपी ने मृत युवक के परिजनों को सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन दिया। कहा कि आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। एसपी ने मौके पर मौजूद अफसरों को सभी आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश भी दिया।
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार के समीप घटी घटना
बता दें कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव रविवार को सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव के बाहर एक बगीचे से मिला था। वह शनिवार की सुबह तीन बजे शौच करने गया था व उसके बाद से ही गायब था। उसके परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अगवा करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसमें एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आरा में पब्लिक और पुलिस में झड़प-थाना इंचार्ज समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल