भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस
बेटी का प्रसव होने के बाद पत्नी से घुमने जाने की बात अस्पताल से गये थे बुजुर्ग
आरा (मो. वसीम)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल और आभासी रैली के विरोध में भाकपा माले वामदल के द्वारा रविवार को देशव्यापी धिक्कार और विश्वासघात दिवस मनाया गया। इसको लेकर भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा आज एमपी बाग में धरना देकर विश्वासघात और धिक्कार दिवस मनाया गया।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा बधार स्थित पइन से बरामद हुआ शव
प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारा लगाकर विरोध प्रकट किया गया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता नेता प्रतिपक्ष अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने कहा की आभासी रैली नहीं रोजगार और कोरोना से सुरक्षा की गारंटी चाहिए। भूख प्यास को दुर्घटना बीमारी क्वॉरंटाइन सेंटरों के मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने, सवयं सहायता समूह के कर्ज को माफ करने प्रत्येक परिवार आयकर दाताओं को छोड़कर सभी को हजार रुपया छह माह तक देने और प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज 6 महीने तक देना होगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में भाकपा माले नेता अमित कुमार बंटी, अधिवक्ता लल्लू कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद उत्तम प्रसाद चंद्रवंशी, पप्पू गुप्ता, राजू कुमार, मो. इमरान, सोनू इत्यादि शामिल थे।