ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के नयाडेरा गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना
आरा (मो. वसीम)। बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के नयाडेरा गांव में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृत बालक रामगढ़ के नयाडेरा गांव निवासी लाल बच्चन यादव का 5 वर्षीय पुत्र शिवाजीत यादव है।
आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
बताया जाता है कि आज वह घर में खेल रहा था। उसी कमरे में गेहूंं से भरा एक ड्राम रखा था। जहां अर्थिंग का तार गुजर रहा था। इसके कारण ड्राम में करंट आ गया। खेलते-खेलते बच्चे ने ड्राम को हाथ से छुआ।.उसी दरमियान वह करंंट की चपेट में आ गय। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस अपने गांव लेते गए।
मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल
बताया जाता है कि मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा था।मृतक के परिवार में मां भागमनी देवी, एक भाई विश्वजीत यादव व दो बहन गुड़िया एवं काजल है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वही इस हादसे के बाद मृतक की मां भागमनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी