Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिआरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

आरा शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में गुरुवार को हरदिल अजीज समाजसेवी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनको याद कर लोगों की आंखे नम हो गयी। लोग उस समय भावूक हो गये, जब उनके छोटे-छोटे बच्चों ने श्रद्धांजलि दी।

Ankit
Guput

समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक

Bijay singh

ढाई सौ गरीबों के बीच फूड्‌स पैकेट, मास्क व साबुन का किया गया वितरण

इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि मुन्ना साईंं हरदिल अजीज थे। हर शहरवासियो के दिलों में बसते थे। कोई भी सामाजिक कार्य व दीनदुखियों की मदद करने में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस मौके पर ढाई सौ गरीबों के बीच फूड्‌स पैकेट, मास्क व साबुन का वितरण किया गया।

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

लोगों ने मुन्ना साईं के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमरंजन चतुर्वेदी, भाजपा नेता नवीन प्रकाश, समाजसेवी राजवंश तिवारी, पूर्व जिप सदस्य उषा देवी, रामेश्वर सिंह, सोनू राय, अधिवक्ता विजय भारती, विरेन्द्र राय, अधिवक्ता डी. राजन, जदयू नेता अमित केसरी, चन्द्रभानू गुप्ता, राजदेव यादव उर्फ फौजी, गोपी कुमार, आशुतोष पांडेय, भरत प्रसाद, श्याम सुन्दर दूबे, राजू कुमार, जितेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, डाॅ. कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार, सौरभ कुमार, सिम्मी श्रीवास्तव, सुचित्रा नाथ, अंशुल कौल, पम्मी कुमारी, सबिता कुमारी, बबीता श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, छोटू जी, संतोष कुमार समेत काफी संख्या में लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि सभा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया।

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!