Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिपर्यावरण प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे रिटायर डीएसपी स्व. नवल...

पर्यावरण प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे रिटायर डीएसपी स्व. नवल किशोर प्रसाद

Tribute to Naval Kishore Prasad: आरा शहर के मीरगंज बड़ी पानी टंकी के समीप बुधवार को रिटायर डीएसपी स्व. नवल किशोर प्रसाद के श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। उस अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. नवल किशोर प्रसाद बड़े पर्यावरण प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। हमेशा दीन-दुखियों की सेवा में लगे रहते थे। वे पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़-पौधे लगवाते रहते थे। आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है।

श्राद्धकर्म के मौके पर स्व.नवल किशोर प्रसाद को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी

shahpur ranglal
shahpur ranglal

इस मौके पर उनके पुत्र वरीय पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि पिताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर दूरदराज से आए लोगों को अंग वस्त्र प्रदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डीआईयू प्रभारी शंभू भगत, दारोगा ददन कुमार, रंजीत कुमार, भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन, चिकित्सक डॉ. केएन सिन्हा, डॉ. विकास सिंह, डॉ. मदन मोहन द्विवेदी, डॉ. रोहित तिवारी, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, भाकपा (माले) नेता अमित कुमार बंटी, गोपाल प्रसाद, दीना जी, व्यावसायी नेता चंद्रभानु गुप्ता, नीलेश्वर उपाध्याय, राजू रंजन श्रीवास्तव, पप्पू चौबे,

@khabreapki
@khabreapki

Tribute to Naval Kishore Prasad: आरा रंगमंच के दीपू कुमार, कोरन डिहरी पंचायत के मुखिया रामसुभग सिंह, भरत सिंह, पीपरा जगदीश के पूर्व मुखिया भिखारी साह, व्यवसायी दारोगा साह, अरुण सिंह, पवन जयसवाल, सुनील कुमार, मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के सचिव अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवन जलान, महंत रंगनाथ मिश्रा, राजू मेहता, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार, संभावना स्कूल के निदेशक कुमार द्विजेंद्र, होटल पार्क व्यू के रोहित सिंह, होटल समृद्धि के सोनू राय, होटल आरा ग्रांड के अभिषेक कुमार उर्फ बब्लू, होटल रीगल के कन्हैया प्रसाद, पत्रकार भीम सिंह भवेश, मिथिलेश कुमार सिंह, कंचन किशोर सुशील सिंह, प्रशांत कुमार बंटी, प्रियरंजन मिश्र, दिलीप ओझा, मो. वसीम, जीतेन्द्र कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, आशुतोष पांडेय, सोनू सिंह, विशाल कुमार, अभिनय प्रकाश, लावारिस सेवा केंद्र के डीएन सिंह, रामेश्वर तिवारी, अवधेश कुमार सिन्हा, वीर बहादुर शर्मा, गुप्तेश्वर प्रसाद, रामानुज सिंह, अधिवक्ता विजय भारती समेत सैकड़ों लोगों मौजूद रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular