सखी वन स्टॉप सेन्टर ने सुलझाया मामला
आरा। सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन भोजपुर में 25 जून 2020 को गुड़िया देवी पति उपेंद्र यादव ग्राम मझौंली द्वारा महिला हेल्पलाइन कार्यालय में आकर घरेलू विवाद अपना आवेदन दिया गया, कि उनके पति उनको मारते पीटते है, प्रताड़ित करते हैं और घर से बाहर निकाल दिए हैं, उनके 6 बच्चें है।
शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत
महिला हेल्पलाइन की सहायता से दोनों पक्षों को समझौता कराते हुए मिलजुल कर रहने की सहमति दी गई
महिला हेल्पलाइन कार्यालय द्वारा उनके पति को उपस्थिति हेतु नोटिस भेजी गई और सूचनार्थ आवेदिका को भी भेजी गई। 22 जुलाई को उभय पक्ष कार्यालय में उपस्थित हुए। दोनों पक्षों को परामर्शी द्वारा उचित परामर्श दी गई।अलग-अलग बैठाकर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
भोजपुर जिले में 23 पुलिस अफसरों को थानों व ओपी में पोस्टिंग भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने की
उन्हें समझाया गया कि आपस में मिलकर रहें तथा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। इस प्रकार महिला हेल्पलाइन की सहायता से दोनों पक्षों को घरेलू विवाद समझौता कराते हुए दोनों द्वारा मिलजुल कर रहने की सहमति दी गई।
कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश