Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsऑफिस में जाम छलका रहे शिक्षा विभाग के तीन कर्मी गिरफ्तार

ऑफिस में जाम छलका रहे शिक्षा विभाग के तीन कर्मी गिरफ्तार

आरा के डीईओ ऑफिस से बुधवार की रात पकड़े गये तीनों

आरा। जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के दफ्तर में जाम छलका रहे तीन कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों बुधवार की रात एसपी ऑफिस के बगल में स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में जाम टकरा रहे थे। तीनों को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पकड़े गये कर्मियों में जिले के धनगाईं थाना क्षेत्र के चकाई गांव निवासी नंदकिशोर सिंह, बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव निवासी सुरेश कुमार और पटना के इंद्रपुरी निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं।

देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया

सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद तीनों को भेजा गया जेल

इनमें नंदकिशोर सिंह आरा डीईओ ऑफिस का लिपिक हैं, सुरेश कुमार बीआरपी (शिक्षा परियोजना) जबकि अभिषेक कुमार विद्यालय परीक्षा समिति का स्टाफ है। एसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे डीईओ ऑफिस में कुछ लोगों द्वारा शराब पार्टी मनाये जाने की सूचना मिली। इस पर टाउन थानाध्यक्ष को तत्काल करने आदेश दिया गया। इसके बाद टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। उसके बाद तीनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी। गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले तीनों के खिलाफ टाउन थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

एसपी बोले: जल्द होगी चार्जशीट, विभागीय कार्रवाई को डीएम को लिखा जायेगा पत्र

आरा के अमर आदर्श मध्य विद्यालय के संस्थापक अमरनाथ श्रीवास्तव का निधन

एसपी बोले: जल्द होगी चार्जशीट, विभागीय कार्रवाई को डीएम को लिखा जायेगा पत्र

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों सरकारी कर्मी हैं। इनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जायेगी। ताकि जल्द ही सजा दिलायी जा सके। वहीं इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिये डीएम को पत्र लिखा जा रहा है। इधर, नवादा थाना की पुलिस ने गिरिजा मोड़ से दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैस एजेंसी रोड निवासी हरि भूषण राय व कृष्णा नगर निवासी योगेंद्र नारायण राय हैं। दोनों गुरुवार की दोपहर गिरिजा मोड़ के पास नशे में हंगामा व आम लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। तभी नवादा थाना के एएसाई शशिभूषण पहुंच गये और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ऑफिस में जाम छलका रहे शिक्षा विभाग के तीन कर्मी गिरफ्तार

कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नपं की सरकार अनिश्चित कालीन धरने पर

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular