एसपी के निर्देश पर सीसीए के लिये थानों ने अपराधियों व दागियों की भेजी लिस्ट
विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी, जिलाबदर होगें दागी
आरा। विधान सभा चुनाव को लेकर भोजपुर (BHOJPUR) पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अपराधियों व दागियों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। चुनाव प्रभावित पूर्व के दागियों को (BHOJPUR) जिलाबदर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। अबतक जिले के 32 दागियों की पहचान की जा चुकी है। उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा तीन के तहत प्रस्ताव भी आ गये हैं।
(BHOJPUR) एसपी के निर्देश पर थानों द्वारा इन दागियों की सूची जिला को भेजी गयी है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सीसीए के लिये सभी थानों से दागियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रस्ताव मांगे गये थे। अबतक 32 दागियों व अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आ चुके हैं। इन सभी के खिलाफ सीसीए की धारा 3 के तहत कार्रवाई के लिये डीएम के पास भेजा जायेगा।
तीन साल के गंभीर कांडों में शामिल अपराधियों की सूची भी की जा रही तैयार
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि थानों द्वारा अभी भी दागियों लिस्ट बनानी या जा रही है। इधर, तीन साल के भीतर हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांड में शामिल अपराधियों की भी सूची बनायी जा रही है। अभी तक करीब साढ़े चार सौ ऐसे अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। अन्य अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। सूची फाइनल होने के बाद सभी वांटेड को जेल भेजा जायेगा।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान