Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबच्चों के विवाद में धारधार हथियार से युवक को किया जख्मी

बच्चों के विवाद में धारधार हथियार से युवक को किया जख्मी

शाहपुर थाना क्षेत्र के Ranisagar गांव में शनिवार की दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर (Ranisagar) गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक युवक को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया। उसे इलाज के लिए शाहपुर से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी रानीसागर (Ranisagar) गांव निवासी जमील कुरैशी उर्फ टेगाड़ी कुरैशी का पुत्र करीम कुरैशी है।

युवक का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

जख्मी ने बताया कि आज दोपहर उसके घर के बच्चे एवं गांव के ही एक घर के बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था।जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने करीम कुरैशी को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच

जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस

- Advertisment -

Most Popular