Bihiya station तत्काल आरक्षण कराने को लेकर भिड़े लोग
आरा/बिहिया। Bihiya station बिहिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर गुरुवार को तत्काल आरक्षण कराने को लेकर पब्लिक और दलालों के बीच जमकर लात घुसा चला। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक पब्लिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को आरा भेजा गया है। घटना को लेकर आरक्षण काउंटर के समीप देरतक अफरा तफरी मची रही। घटना के कारण एक दो तत्काल टिकट ही बुक हो पाया।
बताया जाता है कि शाहपुर के सुदूर दियारा क्षेत्र का रहने एक युवक तत्काल टिकट के लिए सुबह चार बजे से लाइन लगा दिया था लेकिन स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का समय 11 बजते-बजते रोज की तरह एक दर्जन की संख्या में दलाल आ धमके। जैसे ही समय हुआ दलालो ने आरोपी को लाइन से जबरन चलता कर दिया। इसका विरोध करने पर दोनों ओर से पहले बकझक उसके बाद मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरन मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बिहिया स्टेशन (Bihiya station) आरपीएफ पोस्ट सूत्रो की माने तो युवक लाइन में पहला नम्बर उसका होने का दावा करते हुए हंगामा कर रहा था कि मेरा नही तो किसी का टिकट नही बनेगा जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया। आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक हंगामा कर बुकिंग में गतिरोध पैदा कर रहा था।
बताते चलें कि बिहिया स्टेशन का आरक्षण काउंटर दलालों के चुंगल में है।ये दलाल संगठित रूप से तत्काल टिकट व्यवस्था पर हावी है। बिना इनसे संपर्क किए क्या मजाल कि कोई तत्काल टिकट ले ले। ऐसा किसी ने हिमाकत की तो उनपर लात घुसे की बौछार तय है। इसका नजारा यहां रोज ही देखा जा सकता है। इसको लेकर यहां आम यात्री खासे परेशान रहते है।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ