Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeकरियरडीएम एवं एसपी ने जिला स्कूल एवं महाराजा कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र...

डीएम एवं एसपी ने जिला स्कूल एवं महाराजा कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

examination center – जिले के सात केन्द्रों पर चल रही है परीक्षा

31 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर केन्द्रों का किया भ्रमण

examination center आरा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से जिले में आयोजित 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर परीक्षाकेन्द्रों का भ्रमण किया गया। तथा इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से शहर के जिला स्कूल एवं महाराजा कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र (examination center) का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित पाये गये। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के पास कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई -फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रानिक सामग्री तथा वाइटनर, इरेजर, ब्लेड आदि नहीं रहे, इसकी जांच कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

31 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

बता दें कि 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिले के 07 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या 4140 है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 04 जोनल दण्डाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारी, 02 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, 07 स्टैटिक दंडाधिकारी, 13 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र (examination center) के प्रवेश गेट से लेकर परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा केन्द्र के बाहर निकलने तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

शहीद दारोगा मिथिलेश की याद में पिरौंटा के नागोपुर मोड़ पर बना स्मृति द्वार

Majhiyao – हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझिआंव गांव में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular