Youth Hostel Bhojpur – चिकित्सक डाॅ. एसके रूंगटा अध्यक्ष एवं बिष्णु शंकर सचिव बने
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर ईकाई की त्रैवार्षिक आम सभा समपन्न
Youth Hostel Bhojpur आरा। स्थानीय शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आरा के सभागार में सोमवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर ईकाई की त्रैवार्षिक (2020-2023) आम सभा, नई कमिटी का गठन तथा सत्र (2020-2023) के लिए पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में पुरानी कमिटी द्वारा आम सभा की गई। आम सभा में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक व यूथ हॉस्टल के आजीवन सदस्य डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने किया। स्वागत गान संगीत शिक्षक सरोज कुमार तथा दीपेश कुमार ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पुरानी कमिटी के सचिव दिनेश कुमार ने सचिव प्रतिवेदन तथा विगत वर्षों के कार्यक्रम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
- नई कमिटी का गठन तथा सत्र (2020-2023) के लिए पदग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सत्र (2020-2023) के लिए नई कमिटी का गठन चुनाव पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद तथा मो. एसएम अतहर करीम, स्क्रुटनी कमेटी के सदस्य हेमंत कुमार जैन, विजय कुमार सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक रामाकांत सिन्हा की देखरेख में किया गया। सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में भोजपुर ईकाई के अध्यक्ष डॉ.एसके रूंगटा, उपाध्यक्ष रीता कुमारी सिंह, दीपक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद तथा यूनिट की चेयरमैन डॉ. अर्चना कुमारी का चयन किया गया। तत्पश्चात चेयरमैन डॉ. अर्चना कुमारी द्वारा नई कमिटी के समक्ष विष्णु शंकर को सचिव नियुक्त किया।
Youth Hostel Bhojpur नई कमिटी के चेयरमैन डॉ.अर्चना कुमारी ने यह घोषणा की कि अगली बैठक में कार्यकारिणी तथा विभिन्न समितियों के संयोजक का चुनाव कर लिया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित भोजपुर इकाई की चेयरमैन डॉ. अर्चना कुमारी ने कहा कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन युवाओं की अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इस संस्था से जुड़कर युवा पर्यटन कर पर्यावरण और समस्त विश्व की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, युवा मिलाप जैसे विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करता है,
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा मिलाप के अवसर पर भोजपुर यूनिट के युवा सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नई कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एसके रूंगटा ने ब्लड डोनेशन के विभिन्न फायदे को बताया। यूथ हॉस्टल भोजपुर इकाई के संस्थापक आजीवन सदस्य सत्येंद्र सिंह ने कहा की जिस प्रकार से विभिन्न फूलों को घूम कर भंवरे मधु एकत्रित करते हैं। उसी प्रकार से विभिन्न देशों विभिन्न राज्यों या विभिन्न शहरों में युवा-युवतियों को घुमा कर वहां के अच्छाइयों का ग्रहण कराना यूथ हॉस्टल का उद्देश्य है।
आजीवन सदस्य देवेंद्र प्रसाद (अधिवक्ता) ने कहा कि यूथ हॉस्टल (Youth Hostel Bhojpur) जिस व्यक्ति में कार्य करने की क्षमता हो, उसे युवा मानता है। वरीय सदस्य सह चुनाव पर्यवेक्षक रामाकांत सिन्हा ने कहा कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन सीखने वालों की संस्था है। व्यक्ति प्रकृति से जुड़कर बहुत कुछ सीख सकता है। इस अवसर पर यूनिट के संस्थापक सदस्य स्क्रुटनी कमिटी के मेंबर विजय कुमार सिंह ने कहा कि नई कमिटी पूरी तरह से सशक्त व ऊर्जावान है।
मौके पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक कुमार जैन ने मनमोहक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। संचालन भोजपुर यूनिट के संस्थापक आजीवन सदस्य अनिल राज ने किया। धन्यवाद नवनिर्वाचित सचिव विष्णु शंकर ने किया।
इस अवसर पर भोजपुर यूनिट के सरदार गुरुचरण सिंह, पंकज प्रभाकर, विनय कुमार सिंह, गौतम कुमार, कृष्ण माधव अग्रवाल, दिनेश कुमार, डॉ. उदय नारायण सिन्हा, राजीव नयन अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, कुमार मंगलम, गौतम कुमार सिंह, प्रीतम सिंह, विक्की सिंह, दीपेश कुमार, संजीव सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित