Bijender Yadav – फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने की थी प्राथमिकी कार्रवाई
खबरे आपकी Bijender Yadav लाइसेंसी हथियार से टेस्ट फायरिंग वायरल वीडियो मामले में भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जदयू नेता बिजेन्दर यादव ने आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। आरा सिविल कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत मिल गई. चर्चित फायरिंग वायरल वीडियो मामले में दर्ज प्राथमिकी को ले जमानत को पहुंचे बिजेन्दर यादव के मामले पर आरा सिविल कोर्ट में उस समय हर किसी की निगाहें लगी हुई थी। जमानत मिलने के साथ ही जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड नेता, पूर्व विधायक ने न्यायालय में जाकर जमानत लेकर यह साबित किया कि वे कानून के पालन करने में विश्वास करते हैं और पहले भी वे नियम के तहत ही अपनी बंदूक जमा कराई थी। इसको बेवजह तूल दिया गया ।
बताते चलें कि भोजपुर जिला में लंबे समय तक राजद के मजबूत स्तंभ रहे संदेश के पूर्व विधायक बिजेन्दर यादव (Bijender Yadav) वर्तमान में एनडीए गठबंधन के सत्ताधारी जदयू पार्टी के सदस्य है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पूर्व विधायक बिजेन्दर सिंह यादव एक युवक को लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की टिप्स दे रहे थे। शस्त्रों के लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने बंदूक जब्त कर गड़हनी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। जबकि डीएम भोजपुर के आदेश पर पूर्व विधायक Bijender Yadav दवरा लाइसेंसी बंदूक शस्त्र दुकान पर जमा करा दिया गया था।