Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19Shahpur Bihiya: कोरोना टीकाकरण के पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

Shahpur Bihiya: कोरोना टीकाकरण के पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

Shahpur Bihiya:शाहपुर में कोरोना टीकाकरण के पहले दिन 60 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

बिहिया में पहला टीका आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका सरस्वती देवी को दिया गया

खबरे आपकी Shahpur Bihiya: शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। बेहद ही खराब मौसम के बावजूद 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। जिसमें 47 महिला स्वास्थ्य कर्मी तथा 13 पुरूष स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम तथा आशा वर्कर शामिल है। टीका लगाये जाने के बाद किसी भी टीकाकृत व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी नही हुई। इसके पूर्व टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सिविल सर्जन भोजपुर एल पी झा, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ पंकज कुमार झा, सीडीपीओ अलका कुमारी तथा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ केपी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शाहपुर रेफरल अस्पताल में प्रभारी डॉ के पी महतो ने लिया पहला टीका

टीकाकरण अभियान में पहला टीका रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर के पी महतो को लगाया गया। उसके बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीका दी गई। हालांकि घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के कारण टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक समय में काफी कम मेडिकल स्टाफ उपस्थित हुए। परंतु दिन चढ़ने के उपरांत गुरुद्वारा लिया गया। टीकाकरण अभियान के बीच डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि डॉ उज्जवल प्रसाद सिन्हा टीकाकरण का अनुश्रवण करने पहुंचे और टीकाकरण से संतुष्ट दिखे उन्होंने फ्रंट लाइन मेडिकल के अधिकारियों, चिकित्सको और पारा मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई की। टीकाकरण अभियान में डॉ सौरभ सागर सुमन, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक दुर्गेश सिंह, डब्ल्यू एच ओ के मॉनिटर रमेश मिश्र, राकेश मोहन, नगरजीत कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

बिहिया में कोविड-19 टीकाकरण शुरू

बिहिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में शनिवार से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. शनिवार को पहले दिन टीकाकरण अभियान का उद्घाटन बीडीओ लोक प्रकाश ने फीता काटकर किया. इस मौके पर पहला टीका नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 11 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका सरस्वती देवी को दिया गया.

soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

मौके पर मौजूद स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र की 20 कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया गया. बताया कि उक्त लोगों को 28 दिन बाद दूसरी टीका दिया जाएगा. स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को टीकाकरण किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिन अधिकतम 100 रजिस्टर्ड लोगों को टीका दिया जाएगा. हालांकि टीकाकरण कार्यक्रम में निबंधित लोगों के नहीं जुट पाने के कारण मात्र 20 लोगों को हीं काफी विलंब से दिया जा सका. टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular