Anand Kumar को भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया सम्मानित
खबरे आपकी Anand Kumar आरा। श्री हनुमंत मंदिर जीर्णोद्धार समिति महादेवा रोड़, आरा में बसंतोत्सव-2021 का भव्य आयोजन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन के द्वारा पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार को पर्यावरण संरक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि आज पर्यावरण की क्षति पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय हैं। बाढ़, भुकम्प, तुफान, सुखाड़, अतिवृष्टि, अनावृष्टि एवं तरह-तरह के भयानक रोग फैलने का एक प्रमुख कारण कहीं न कहीं प्रदूषण ही हैं। ऐसे में आनंद द्वारा वर्षो से चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न गतिविधियां सराहनीय व जीवनोपयोगी हैं। ऐसे अभियान में हर संभव सहयोग कर बढ़़-चढ़कर हिस्सा लूंगा।
पढ़े :- गांव से लेकर खेत-खलिहान तक होती रही धंधेबाजों की खोज
संचालन कर रहे मंदिर के अध्यक्ष प्रो. दिनेश सिन्हा ने कहा कि मंदिर समिति ऐसे युवा समाजसेवी को हमेशा प्रोत्साहन देगी, जो देश व समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ने मंदिर समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं समाज के लिए सदैव खड़ा हूं और आगे इस अभियान को विभिन्न प्रकार के गतिविधियों से लोगो को जागरूक करूंगा।
बधाई देने वालों में वार्ड पार्षद रेखा जैन, डाॅ. पुष्पलता, डाॅ. निर्मल, दिनेश मुन्ना, वीभू जैन, मंगलम, प्रतिक कुमार, नीरज केशरी, रोशन, ऋतुराज चौधरी, विकास तिवारी, अमन राज, रंजित कुमार, कमलकांत गुप्ता, मोनु कुमार आदि थे।
पढ़े :- आरा में व्यवसायी रहे हैं अपराधियों के साफ्ट टारगेट पर