SP Big Action : भोजपुर में दो थानेदारों से शोकॉज
गेसिंग के धंधे में आठ क्रॉस मोबाइल जवान सस्पेंड
खबरे आपकी बिहार/आरा: SP Big Action आरा शहर में गेसिंग और जुए के अड्डों पर छापेमारी के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुये एसपी ने दोनों थानों के संबंधित एरिया के आठ क्रॉस मोबाइल के जवानों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दोनों थानों के थानेदारों से भी शोकॉज किया गया है। एसपी राकेश कुमार दूबे द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।
कार्य में लापरवाही में दोनों इलाकों के क्रॉस मोबाइल के जवानों पर गिरी गाज
नगर व नवादा के थानेदार से भी एसपी ने किया शोकॉज, डीएसपी को करेंगे रिपोर्ट
बुधवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लॉकडाउन में इस तरह भीड़ जमा होना और गेसिंग व जुआ का धंधा चलना पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है। इस मामले में उन इलाकों के आठ क्रॉस मोबाइल के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों थानेदारों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। दोनों थानेदार एसडीपीओ को रिपोर्ट करेंगे। उसके बाद डीएसपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी। एसपी के अनुसार अब निलंबित क्रॉस मोबाइल जवान पुलिस लाइन के बदले आयर, तियर, तरारी, शाहपुर आदि सुदूर थानों में डयूटी करेंगे।
पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर
पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर
पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त