Monday, November 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरएक माह बाद होनी थी मनीष की शादी, डोली से पहले निकल...

एक माह बाद होनी थी मनीष की शादी, डोली से पहले निकल गयी अर्थी

Babhangawa accident-बेलगाम पिकअप और बाइक की टक्कर में युवा मछली विक्रेता की मौत 

कृष्णागढ़ थाना के बभनगावां गांव पावर हाउस के समीप रविवार की सुबह की घटना

इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

आरा-सरैयां मुख्य मार्ग पर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां के पास रविवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार मछली विक्रेता की मौत हो गयी। इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत मछली विक्रेता सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर बिंद टोली निवासी सुरेश बिंद का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बिंद है। उसकी करीब एक माह बाद शादी होने वाली थी। लेकिन डोली से पहले उसकी अर्थी निकल गयी। इधर, हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला।

Babhangawa accident मछली विक्रेता के परिजनों ने बताया कि उसकी आरा शहर के करमन टोला में मछली की दुकान है। वह रोज गंगा नदी से मछली लाकर बेचता था। रोज की तरह वह रविवार की सुबह भी गंगा से मछली मार बेचने के लिये बाइक से आरा स्थित अपनी दुकान आ रहा था। तभी बभनगावां पावर हाउस के समीप पिकअप ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम ही तोड़ दिया।

पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए

आरा सदर अस्पताल लाने पर ऑन डयूटी डॉ एसके प्रसाद द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मनीष बिंद तीन भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां शिवरातो देवी और भाई ओम प्रकाश और नीतीश है। हादसे के बाद मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular