Yoga Day 2021 “घर में रहें, योग करें” के आधार पर होगा कार्यक्रम
सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष अगामी 21 जून को वर्चुअल होगा एवम “घर में रहें, योग करें” के आधार पर होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार का आयुष मंत्रालय एवम राज्य आयुष समिति, बिहार ने सातवां योग दिवस कोरोना को देखते हुए एवं आम आदमी को सम्मिलित करते हुए कुछ बदलाव के साथ, “घर में रहें, योग करें” के आधार पर वर्चुअल मानने का फैसला किया है।
पढ़े : सहार थानाध्यक्ष आनंद कुमार खिलाफ प्राथमिकी -सस्पेंड थानाध्यक्ष फरार
जिला देशी चिकित्सक डाॅ. जफर सादिक ने दी जानकारी
खबरे आपकी Yoga Day 2021 इसकी जानकारी देते हुए जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. जफर सादिक ने बताया कि योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। “घर में रहें,योग करें” इसके लिए राज्य आयुष समिति बिहार पटना ने एक वेबसाइट आयुष डॉट बिहार डॉट gov.in जारी किया है। जिस पर कोई भी आम आदमी अपना एवं अपने परिवार का निबंधन कराकर इस योग दिवस को सफल बनाने में मदद कर सकता है। विदित हो कि योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का उद्देश आमजनों में योग के प्रति जागरूक करना एवम उत्साह बढ़ाना है।
पढ़े : पति ने गुनाह कबूला, बोला: अवैध संबंध का आरोप लगा रही थी पत्नी तो मार डाला
पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए