Maneka Kumari Hardiya–गांव में रहकर यह सफलता-छात्र-छात्राओं के लिए मेनका प्रेरणा श्रोत-मंटु
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डायरी और कलम देकर किया सम्मानित
खबरे आपकी आरा। जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के हरदियां पंचायत के हरदियां निवासी योगेन्द्र प्रसाद की सुपुत्री मेनका कुमारी दारोगा बनकर सफलता का परचम लहराया है। उसके इस उपलब्धि पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ‘मंटु’ के नेतृत्व में डायरी और कलम देकर सम्मानित किया।
संघ के जिलाध्यक्ष मंटु ने बताया कि सुदूर इलाके में घर पर रहकर मेनका ने यह सफलता अर्जित की है। गांव में रहकर तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा के लिए मेनका प्रेरणा श्रोत है। Maneka Kumari Hardiya मेनका की सफलता से हरदियां सहित पुरे जगदीशपुर का नाम रोशन हुआ है, जिसे हम सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मेनका के पिताजी योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि खेती कर बच्चों को पढाने का कार्य करते हैं।
पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट
पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जगदीशपुर अध्यक्ष अभिषेक क्षत्रप, पीरो अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, शिक्षक राधेश्याम सिंह, चन्दन कुमार, शिवजी पांडेय, दशरथ राम, विनोद कुमार सिंह, चन्द्रभानु पाण्डेय, जयप्रकाश साह, रवि कुमार, ईश्वर शरण यादव उपस्थित थे।
पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा
पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान