Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारड्रग्स की खरीद-बिक्री में 11 के खिलाफ प्राथमिकी, नौ गिरफ्तार

ड्रग्स की खरीद-बिक्री में 11 के खिलाफ प्राथमिकी, नौ गिरफ्तार

Drugs-ड्रग्स के खिलाफ अभियानः तस्करों के पास से 15 ग्राम हेरोईन और सात लाख नगद बरामद

खबरे आपकी आरा नगर थाना क्षेत्र के गांगी इलाके में हेरोईन बरामदगी को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। पुलिस के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 11 धंधेबाजों को आरोपित किया गया है। इसमें मौके से पकड़े गये नौ धंधेबाजों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Drugs-गांगी इलाके में शुक्रवार की रात छापेमारी में पकड़े गये थे नौ धंधेबाज

इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी विवेक कुमार, पटना के दानापुर थाना के गोगई टोला निवासी चितरंजन कुमार, रोहित कुमार, विभूति नगर निवासी प्रकाश कुमार, बड़हरा के बिंदगांवा निवासी सूर्यदेव प्रताप सिंह, बबुरा निवासी रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, भातू चकिया निवासी शशिभूषण यादव और शिव नन्द किशोर राम हैं। इनमें हेरोईन के खरीदार और बेचने वाले भी शामिल हैं। पुलिस अब फरार चल रहे दो अन्य धंधेबाजों की धरपकड़ में जुटी है। इसके लिये छापेमारी की जा रही है।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

गिरफ्तार आरोपितों में बेचने और खरीदार शामिल, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

Drugs in Bhojpur

बता चलें कि शुक्रवार को गांगी इलाके मे छापेमारी कर पुलिस ने नौ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 15 ग्‌राम हेरोईन और सात लाख रुपये नगद बरामद किये गये थे। पूछताछ में सभी ने हेरोईन की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर मुख्य तस्कर और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान व धरपकड़ में जुटी है। छापेमारी में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, नगर थाना के प्रभारी इंचार्ज अविनाश कुमार, डीआईयू के टीम के दारोगा राकेश कुमार और रजनीकांत शामिल थे।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

एसपी बोले-ड्रग्स के खिलाफ शहर सहित जिले में लगातार चलेगा अभियान

बता दें कि ड्रग्स के खिलाफ एसपी के आदेश पर जिले में अभियान शुरू किया गया है। इसे लेकर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। उसी क्रम में अभियान के पहले दिन गांगी इलाके में छापेमारी की गयी। इधर, एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जायेगा।

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular