Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में गिरफ्तार बंदी की गया में हुई मौत: आक्रोशित लोगों ने...

आरा में गिरफ्तार बंदी की गया में हुई मौत: आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर किया हंगामा

Arrested captive: शराब के मामले में गिरफ्तार बंदी की मौत पर हंगामा, रोड जाम

आरा में गिरफ्तारी, एमएमसीएच गया में हुई मौत

शव आने के बाद नगर थाना क्षेत्र के गांगी चौक पर सड़क पर उतरे लोग

आक्रोशित लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को ले किया जाम

कई वाहनों के टायरों के हवा निकाली, राहगीरों से भी की गयी नोकझोंक

खबरे आपकी बिहार आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही से शराब के मामले में गिरफ्तार बंदी की शनिवार को एमएमसीएच गया में मौत हो गयी। उसे गुरुवार को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मृत बंदी नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही निवासी मिथिलेश पासवान था। रविवार की शाम उसका शव आते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर गये। दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने शव के साथ गौसगंज चौक को जाम कर दिया। टायर जला नारेबाजी की गयी और कई वाहनों के टायर की हवा निकाल दी गयी। राहगीरों से नोकझोंक भी की गयी। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आक्रोशित लोग पुलिस पर मारपीट करने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। पुलिस पूर्व की बीमारी से मौत होने की बात कह रही है।

Arrested captive:शराब के मामले में मिथिलेश पासवान हुआ था गिरफ्तार

इधर, जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस के साथ चीता टीम भी पहुंच गयी और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। लेकिन लोग मांगों को लेकर देर तक सड़क पर डटे रहे। इस कारण आवागमन बाधित रहा। एएसपी हिमांशु ने बताया कि मद्यनिषेध, पटना के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस द्वारा शराब के के साथ मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया गया था। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दाउदनगर जेल भेज दिया गया था। उसे पहले से कोई बीमारी थी, जिसके कारण उसकी मौत होने की बात सामने आयी है। उन्होंने बताया जेल प्रशासन द्वारा उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में कराया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की भी पूरी प्रक्रिया की गई है। पुलिस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। 

जेल जाने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत

जानकारी के मुताबिक पटना मद्य निषेध टीम के आदेश पर गुरुवार को आरा टाउन थाना की पुलिस की टीम ने बड़की सिंगही इलाके में छापेमारी कर महुआ शराब के साथ योगेंद्र पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया था। उसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर औरंगाबाद के दाउदनगर जेल भेज दिया गया था। जेल जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल से उसे इलाज के लिये मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया था। वहां शनिवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद परिजन शव को लेकर आरा पहुंचे और गौसगंज के समीप रोड जाम कर दिया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular