Monday, November 25, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारजेल बंदियों से परिजनों की होंगी अब आमने-सामने मुलाकात 

जेल बंदियों से परिजनों की होंगी अब आमने-सामने मुलाकात 

Physical meeting with jail inmates:ऑनलाइन के साथ भौतिक मुलाकात गुरुवार से शुरू

खबरे आपकी बिहार आरा मंडल कारा के बंदियों और उनके परिजनों के लिये खुशखबरी है। बंदियों और उनके परिजनों की गुरुवार से अब आमने-सामने मुलाकात हो सकेगी। जेल आईजी के आदेश पर मंडल काराधीक्षक द्वारा इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि गुरुवार से ऑनलाइन के साथ भौतिक मुलाकात शुरू की जा रही है।

Physical meeting with jail inmates:मंगलवार से रविवार के बीच आठ से बजे तक मुलाकाती का समय निर्धारित

Physical-meeting-with-jail-inmates

मुलाकात के दौरिन परिजनों को कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंशिंग का भी सख्ती से पालन करना होगा। काराधीक्षक युसूफ रिजवान के अनुसार मंगलवार से रविवार के बीच आठ से बजे तक मुलाकाती का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिये बंदियों के परिजनों को एनआइसी की ई-प्रिजन सेवा के जरिये आवेदन देकर अॉनलाइन अनुमति लेनी होगी। बता दें कि कोरोना को देखते हुये बंदियों की भौतिक मुलाकाती पर रोक लगा दी गयी थी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular