Tirthkaul Loot:दो शातिर गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी
छापेमारी के दौरान एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस बरामद
एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तिर्थकौल गांव पेट्रोल पंप के समीप नौ दिन पूर्व ट्रक के खलासी को गोली मारकर लूट कांड उद्भेदन हो गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को दबोच लिया। जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब्त देसी कट्टा से ही घटना के दिन खलासी को गोली मारी गई थी। इस बात की जानकारी एएसपी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी
Tirthkaul Loot: हथियार का भय दिखा ट्रक चालकों से लूटपाट
उन्होंने बताया आज सुबह गुप्त सूचना मिली कि संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल कब्रिस्तान एसएच-1 के समीप बुधवार की सुबह करीब ढाई बजे 4-5 की संख्या में रहे अपराधियों ने लाइन में लगे ट्रक चालकों से हथियार का भय दिखा कर पैसे की लूटपाट कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में संदेश थाना पुलिस की टीम ने तीर्थकौल कब्रिस्तान के पास छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ा गया। इनमें तीर्थ कौल निवासी अरविंद कुमार उर्फ भाड़ा नोनिया तथा दूसरा संदेश थाना क्षेत्र के अभयपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ तिनक है।
गिरफ्तार अरविंद कुमार के पास एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली तथा पकड़ाए जितेंद्र कुमार उर्फ तीनों के पास से इंसास राइफल की एक गोली बरामद की गई। इस संबंध में संदेश थाना एवं आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया। पकड़े गए अपराधी अरविंद कुमार और भाड़ा नोनिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में 1 सप्ताह पहले भी इसी जगह ट्रक खलासी करो पैसा लूटने के दौरान जांघ में गोली मार दिया था। इस संबंध में 8 मार्च 2022 को संदेश थाना में केस दर्ज हुआ था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में तीर्थकौल निवासी अमित कुमार सिंह मुख्य सरगना है। अमित कुमार सिंह एवं उसके दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। पुलिस ने अमित कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से एक रिवाल्वर तथा दो गोली बरामद हुआ। छापेमारी में संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा का सराहनीय योगदान रहा।