Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरएसटीएफ की बड़ी सफलता: आरा जंक्शन पर हथियार के साथ दो तस्कर...

एसटीएफ की बड़ी सफलता: आरा जंक्शन पर हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Arms smuggler arrested at Ara Junction:तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

फर्जी आर्म्स लाइसेंस और फर्जी आईकार्ड के आधार पर हथियार और गोलियों की तस्करी

खबरे आपकी आरा: बिहार STF की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने आरा जंक्शन पर असल्हा लिए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एसटीएफ ने तस्करी को ले जा रहें भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है। बरामद हथियारों में रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62MM की पिस्टल, 554 कारतूस मैगजीन, साथ ही BSF का जाली आईकार्ड, आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस, रुपए और 2 मोबाइल फोन जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में एक का नाम विक्की तिवारी और दूसरे का नाम बिरमन तिवारी है। विक्की तिवारी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत बरीसवन वार्ड नंबर सात (७) का रहने वाला है। वही बिरमन तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है

Arms smuggler arrested at Ara Junction:तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

Arms smuggler arrested at Ara

एसटीएफ को दोनों तस्करों से काफी अहम सुराग हाथ लगें है। ये दोनों काफी लंबे समय से फर्जी आर्म्स लाइसेंस और फर्जी आईकार्ड के आधार पर हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहे थे । इनके पास से आर्म्स का दो फर्जी लाइसेंस मिला है। इसमें एक जम्मू काश्मीर और दूसरा नागालैंड का है। हथियार के फर्जी लाइसेंस के आधार पर ही दोनों तस्कर हरियाणा और पंजाब से बड़ी खेप में गोलियों की खरीददारी करते हैं। फिर बिहार के अलग-अलग जगहों पर इसकी सप्लाई करते हैं। फिलहाल इन दोनों को आरा में ही रखा गया है। एसटीएफ के साथ ही भोजपुर पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। BSF के फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल ये कब से कर रहे थे? बरामद हथियार और गोलियों की खेप की सप्लाई कहां करने वाले थे? इनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग हैं? कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब तलासी की जा रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular