Sunday, May 19, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeप्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार

हत्या कांड का खुलासा:

Election Commission of India
Election Commission of India

प्रेमिका से मिलने के क्रम में परिवार वालों ने उतारा मौत के घाट

एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

आरा। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्रके गोडीहां से दो दिनों से लापता युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के गोडीहां गांव से दो दिनों से लापता युवक का शव बुधवार को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करवासीन सत्यारी टोला गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत से बरामद हुआ। मृतक सहार थाना क्षेत्र के गोडीहां गांव निवासी छठु यादव का 18 वर्षीय पुत्र अजीत यादव था। इस संबंध में सहार थाना में अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया की घटित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान शुरु किया गया, तो यह बात सामने आई कि 9 मई की संध्या अजीत यादव घर से ताराचक अपने दोस्त की बहन की शादी में गया था। जिसके उपरांत ग्राम ताराचक से अपने दोस्त धर्मेंद्र यादव के बाइक एवं मोबाइल लेकर अपनी प्रेमिका करवासीन सत्यारी टोला निवासी दिनेश्वर की बेटी से मिलने के लिए गया था। जहां दोनों को प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को फेंक दिया।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

मोबाइल के सीडीआर एवं टावर लोकेशन से खुला राज
आरा। एसपी विनय तिवारी ने बताया की पुलिस टीम द्वारा अजीत यादव एवं उसकी प्रेमिका का मोबाइल का सीडीआर, टावर लोकेशन इत्यादि का विश्लेषण व त्वरित अनुसंधान किया। जिसके क्रम में यह बात प्रकाश आई की अजित कुमार 9 मई की रात्रि में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से गया था। दोनों के मिलने के क्रम में मृतक की प्रेमिका के परिवार वाले देख लिया। उसके बाद उसे पकड़ लिया तथा सुनियोजित तरीका से उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया। गठित टीम द्वारा इस मामले में सत्यारी टोला निवासी बिंदेश्वर बिंद उसके पुत्र संजय कुमार, सुदामा बिंद, उसके पुत्र पारस बिंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के दोस्त की बाइक भी जब्त कर लिया। जिसे वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।

एसपी बोले: टीम ने किया सराहनीय कार्य
आरा। एसपी विनय तिवारी ने बताया की सहार थाना क्षेत्र के गोडीहां गांव से 2 दिन से लापता युवक की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। इसके लिए टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी टीम में पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार अजीमाबाद के दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह एवं सहार थाना के सअनि बृजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!