Saturday, November 23, 2024
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सआरा के संभावना विद्यालय के टॉपर बच्चे क्रमश: खुशबू कुमारी, प्रत्यूष कुमार...

आरा के संभावना विद्यालय के टॉपर बच्चे क्रमश: खुशबू कुमारी, प्रत्यूष कुमार एवं विक्की कुमार

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र सफल
97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर खुशबू कुमारी बनी विद्यालय की टॉपर
प्रत्यूष कुमार ने द्वितीय तथा विक्की कुमार ने तृतीय स्थान किया प्राप्त
विद्यालय के 45 बच्चों ने हासिल किए 90 से 98 प्रतिशत अंक
आरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-22 का परीक्षा फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर देखने को मिली। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय आरा से कुल 230 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें सभी छात्र-छात्रा सफल घोषित किए गए। विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के उप प्राचार्य ने बताया कि कुल परीक्षार्थियों की संख्या 231 रही, जिसमें 1 अनुपस्थित रहा। खुशबू कुमारी 97.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉपर रही। वही प्रत्यूष कुमार ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय तथा विक्की कुमार ने 96.6 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 90 से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 45 रही। वही 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 43 है। 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 55, तथा 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 61 रही। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा। विद्यालय के कुल 45 परीक्षार्थियों ने 90 से 98 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए, जिनमें खुशबू कुमारी, प्रत्यूष कुमार, विक्की कुमार, विनीता कुमारी, नवीन प्रकाश अरुण, कुंदन कुमार, स्वेच्छा राज, माही त्रिपाठी, अनन्या सिन्हा, रितेश कुमार राय, लाईबा अशरफ, अस्मिता कुमारी, शिवम कुमार तिवारी, अंजली राज, सागर कश्यप, रूपेश कुमार सिंह, पीयूष राज, अंकित कुमार शर्मा, तानिया दुबे, मयंक मोहन, अमित कुमार तिवारी, प्रदीप सिंह, संगम कुमार, पप्पू राज, हर्षित सिंह, रंजन कुमार, आयुष कुमार सिंह, आदित्य गर्ग, अंकिता कुमारी, हिमांशु तिवारी, शशांक कुमार, रोहित कुमार आदि रहे। साथ ही खुशबू कुमारी ने गणित में 100 में 100 अंक तथा विक्की कुमार ने विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा फल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 230 परीक्षार्थियों में से 45 बच्चों ने 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने विद्यालय के परीक्षा फल पर खुशी जाहिर की करते हुए कहा कि यह परीक्षा फल शिक्षकों की मेहनत छात्र-छात्राओं के लग्न तथा उनके अनुशासन का परिणाम है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular