करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक मिस्त्री समेत दो की मौत
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनो ने रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
जिले के उदवंतनगर थाना एवं टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम घटी घटना
आरा भोजपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक मिस्त्री समेत दो की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर के सामने की है। जहां करंट की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी शिवजी प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। वह पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री था। जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर के सामने इलेक्ट्रिक रिपेयर का दुकान चलाता था। दूसरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव की है। जहां करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी कमलेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वह बीए का छात्र था।