Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeघर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले बालक की गला दबाकर हत्या

घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले बालक की गला दबाकर हत्या

घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले बालक की गला दबाकर हत्या, सनसनी
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव के सामुदायिक भवन पूर्वी टोला में शुक्रवार की देर शाम घटी घटना
आरा। नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव स्थित समुदायिक भवन पूर्वी टोला में शुक्रवार की देर शाम गला दबाकर एक बालक की हत्या कर दी गई। मृत बालक के गले पर निशान भी पाया गया है। उसके मुंह में भूसा भरा हुआ था एवं उसका एक बाहं टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज नीता कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत बालक नारायणपुर थाना क्षेत्र के चाची गांव वार्ड नंबर-10 निवासी समुंदर सिंह का 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है। इधर, मृत बालक के बड़े पिता शारदा सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया। काफी खोजबीन करने के दौरान रात करीब दस बजे गांव के ही पूर्वी टोला स्थित सामुदायिक भवन से उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मृतक के बड़े पिता शारदा सिंह ने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इंकार किया है। वहीं उन्होंने अपने भतीजे की गला दबाकर हत्या करने की बात कही है। लेकिन उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का आरोप एवं आशंका नहीं जताया है। पुलिस के अनुसार बालक की मौत किसी के द्वारा गला दबाकर हत्या करना प्रतीत होता है। जिसके कारण पुलिस अपने स्तर से आरोपियों की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular