- हाईलाइट
- नहीं रहें शाहपुर के जाने माने सेवानिवृत शिक्षक छठू मिश्रा जी
- हृदयगति रुकने के कारण निधन
Chhathu Mishra Shahpur खबरे आपकी आरा: शाहपुर प्रखंड पेंशनर संघ के कोषाध्यक्ष सह शाहपुर के जाने माने सेवानिवृत शिक्षक 80 वर्षीय छठू मिश्र का शनिवार की देर रात हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही उनके शाहपुर वार्ड संख्या 08 स्थित आवास पर परिजनों और शुभचिंतको की भीड़ जमा हो गई। संजय चौबे, मनोज चौबे,सदन चौबे, मुनमुन राय , रवि यादव , शिवनाथ राय , प्रेमचंद्र तत्वां , लालू कमकर ,छोटे लाल ,भरत लाल ,मुन्ना तिवारी ,बबली पांडे,सुनील चौबे,प्रमोद कुमार ,बहादुर महतो सहित शाहपुर नगर के कई गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। रविवार को बक्सर के चरित्रवन घाट पर अंतिम संस्कार के साथ स्व: छठू मिश्रा जी को अंतिम विदाई दी गयी। उनके बड़े पुत्र शिक्षक सुकान्त मिश्रा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
Chhathu Mishra Shahpur:संघ परिवार के लिए समर्पित वरिष्ठ परिजन व आधार स्तंभ थे
समाजसेवी विनय मिश्रा के पिता स्व: छठू मिश्रा जी पिछली कई पीढ़ियों के प्रेरणाश्रोत व एक आदर्शवादी शिक्षक की जीती जागती मिसाल रहें। वे संघ परिवार के लिए समर्पित वरिष्ठ परिजन व आधार स्तंभ थे। उन्होंने बतौर शिक्षक रहते हुए अपने मार्गदर्शक के लिए स्व निर्धारित आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया। उनके मार्गदर्शन में कई लोग आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर पदस्थापित होकर अपनी सेवा दें रहें है।