Wednesday, May 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसीएम से मिलकर जनता से किए वादा को पूरा किया: राहुल तिवारी

सीएम से मिलकर जनता से किए वादा को पूरा किया: राहुल तिवारी

Nitish kumar & Rahul Tiwari: विधायक राहुल तिवारी उर्फ़ मंटू तिवारी ने कहा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के इन 10 सड़कों के निर्माण के लिए 21 करोड़ 25 लाख 33 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति सरकार से मिल गयी है। विगत विधानसभा चुनाव में इन सड़कों के निर्माण कराने का मैंने जनता से वादा किया था। मैंने सीएम से मिलकर इन सड़कों के निर्माण के लिए जनता की बहु प्रतिक्षित समस्या को उठाया था।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड की 10 ग्रामीण सड़कों का शीघ्र कायाकल्प होगा। सड़कों के निर्माण के लिए सरकार से स्वीकृति मिल गयी है। इन सड़कों के निर्माण के लिए 21 करोड़ 25 लाख 33 हजार रुपए राशि की स्वीकृति मिली है। शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाके के बड़ी आबादी को जोड़ने वाली इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण होने से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।

Election Commission of India
Election Commission of India

स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ़ मंटू तिवारी ने कहा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के इन 10 सड़कों के निर्माण के लिए 21 करोड़ 25 लाख 33 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति सरकार से मिल गयी है। एक-दो सड़कों को छोड़कर अन्य सभी सड़कों के टेंडर की भी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की यह सबसे महत्वपूर्ण मांग थी जो वर्तमान सरकार के शासन काल में पूरी हुई है। विगत विधानसभा चुनाव में इन सड़कों के निर्माण कराने का मैंने जनता से वादा किया था। मैंने सीएम से मिलकर (Nitish kumar & Rahul Tiwari) इन सड़कों के निर्माण के लिए जनता की बहु प्रतिक्षित समस्या को उठाया था। पिछले 31 मार्च 2023 को इन सड़कों के लिए राशि की स्वीकृति मिल गयी है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की अन्य जन समस्याओं को भी आने वाले दिनों में युद्ध स्तर पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के इन 10 सड़कों के निर्माण के लिए सरकार से स्वीकृति

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow
  1. लालू के डेरा से करीमन ठाकुर के डेरा मार्ग -2.91 किमी (स्वीकृत राशि एक करोड़ 36 लाख 30 हजार)
  2. पीडब्ल्यूडी रोड मिल्की ईश्वरपुरा से धर्मागतपुर 3.500 किलोमीटर (स्वीकृत राशि 1 करोड़ 66 लाख 53 हजार)
  3. शाहपुर बनाही रोड से गौड़ाढ़ वाया रुद्रपुर 2 किलोमीटर (एक करोड़ 37 लाख 57 हजार)
  4. बिहिया तीयर एसएच मनियारा से बिक्रमपुर 1. 600 किलोमीटर (51 लाख 68 हजार)
  5. एन एच 84 रानीसागर से पीडब्ल्यूडी मोड़ भरौली 3. 250 किलोमीटर (एक करोड़ 46 लाख 29 हजार)
  6. {एनएच 84 से कुंडेश्वर 1. 400 किलोमीटर (75 लाख 32 हजार)
  7. एनएच 84 से बीरपुर 1.900 किलोमीटर (99 लाख 53 हजार)
  8. रमदतही मोड़ से महुआर 2. 680 किलोमीटर (एक करोड़ 26 लाख 43 हजार)
  9. नरगदा से बिलौटी 1. 300 किलोमीटर (57 लाख 68 हजार)
  10. एनएच 84 से एच 30 महुआव शिवपुर रोड़ 10. 56 किलोमीटर (11 करोड़ 28 लाख)

जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत विधायक राहूल तिवारी के प्रयास से मिली स्वीकृति पर स्थानिय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने कहा की माननिय विधायक की लोकप्रियता में यह नया कृतिमान है। हर्ष व्यक्त करने वालों मे कृष्णकांत भट्ट, मिनाज अहमद, सुरेश भट्ट, सुरेश शर्मा, अवधेश पासवान, शशिकांत शर्मा, दीपक कुमार भट्ट, राम नगिना सिंह (पूर्व मुखिया) विनय सिंह, बिट्टू भट्ट, अनिल कुमार भट्ट, डॉ चंद्रकांत भट्ट आदि थे।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!