Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में चोरों ने उड़ा ली पुलिस अधिकारी की मोटरसाइकिल

आरा में चोरों ने उड़ा ली पुलिस अधिकारी की मोटरसाइकिल

Arrah Jail Road: आरा शहर में बाइक चोरों का दु:साहस काफी बढ़‌ गया है। चोरों ने अबकी बार एक पुलिस अधिकारी की बाइक उड़ा ली है। घटना सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र की जेल रोड की है। चोरी गयी बाइक सदर अस्पताल में तैनात नगर थाने के एएसआई संतोष कुमार सिंह की है। इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बताया जा रहा है कि एएसआई सोमवार की शाम मोबाइल बनाने जेल रोड (Arrah Jail Road) स्थित वीर कॉम्प्लेक्स गये थे। वह कॉम्प्लेक्स के सामने बाइक खड़ी कर और लॉक कर दुकान में चले गए थे। दस मिनट बाद वह दुकान से निकले तो उनकी बाइक गायब थी। उसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। पुलिस बाइक की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular