Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ गया महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ गया महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

Youth of Krishnagarh Jhonkipur arrested:आरा: भोजपुर के तीन युवकों को सम्प्रदाय विशेष के नाम पर गलत वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। कृष्णगढ़ ओपी पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार आरोपितों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। इनके पास से वीडियो बनाने में इस्तेमाल एयरगन और मोबाइल भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के झोंकीपुर गांव निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ सूरज, पवन कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागोपुर गांव निवासी शिवजी साह‌ के पुत्र कृष्णा साह शामिल हैं।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात आठ बजे सूचना मिली कि झोंकीपुर गांव में कुछ लोगों की ओर से सम्प्रदाय विशेष से कुछ संबंधित गलत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। उस वीडियो से इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते मामले के सत्यापन और उसमें शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी‌‌। इसके बाद टीम ने तत्काल छापेमारी कर तीनों आरोपितों (Youth of Krishnagarh Jhonkipur arrested) को गिरफ्तार कर लिया है।

इनके पास से वीडियो में इस्तेमाल एक एयरगन और दो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आर्म्स एक्ट व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में कृष्णगढ़ ओपी इंचार्ज विवेक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।‌

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular