Wednesday, November 12, 2025
No menu items!
HomeEntertainmentखेसारी लाल है शादीशुदा: एक्ट्रेस सिंगर श्रुति राव ने कहा मेरा कोई...

खेसारी लाल है शादीशुदा: एक्ट्रेस सिंगर श्रुति राव ने कहा मेरा कोई अफेयर नहीं

Khesari Lal – Shruti Affair: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्में कर चर्चा में आई श्रुति राव का नाम आज भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कम समय में ही श्रुति राव ने अपनी कड़ी मेहनत के दमपर इस इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली है। श्रुति राव अब एक्टर सत्येंद्र सिंह की होराइन बनने जा रही हैं, जहां वो उनसे कहेंगी कि मेरी जिंदगी है तू।

एक्ट्रेस सिंगर श्रुति राव ने कहा कि उन्हे खेसारी लाल की हीरोइन का टैग दिया गया था और खेसारी की हीरोइन कहकर भी बुलाया जाता रहा है। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में उनके साथ अफेयर की बातें भी सामने आई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं। खेसारी लाल एक शादीशुदा इंसान हैं। उनसे मेरा कोई अफेयर नहीं है। ये सब मीडिया की देन है। जो इस तरह की खबरें फैली थी। Khesari Lal – Shruti Affair श्रुति ने आगे इस पर कहा कि जब भी वो किसी को डेट करेंगी, तो ठंके की चोट पर ऐलान कर देंगी कि वो फला शख्स को डेट कर रही हैं।

श्रुति से जब इस मौके पर बॉलीवुड की तरह नेपोटिज्म पर सवाल किया गया तो, एक्ट्रेस ने कहा कि ये बॉलीवुड में ज्यादा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं है। यहां किसी का बेटी या फिर बेटी काम नहीं कर रहे हैं। मैं भी तो बाहर की हूं, जिसने अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम बनाया है।

श्रुति राव जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी हाल ही में रवि दुबे के साथ आग और सुहाग भी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा मिला था। श्रुति जल्द ही कई बड़े स्टार्स के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आएंगी।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular