Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरायक्ष्मा उन्मूलन की लक्ष्य प्राप्ति हेतू सभी विभागों का आपसी समन्वय जरूरी

यक्ष्मा उन्मूलन की लक्ष्य प्राप्ति हेतू सभी विभागों का आपसी समन्वय जरूरी

Ara Collectorate: आरा समाहरणालय में जिला टीबी फोरम तथा मल्टी सेक्टोरल सहभागिता सह टीबी मुक्त पंचायत पहल की बैठक सम्पन्न

  • हाइलाइट :-
    • पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत पहल अभियान
    • यक्ष्मा उन्मूलन का 2025 तक होगा लक्ष्य प्राप्ति

आरा: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा तथा कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतू समाहरणालय (Ara Collectorate) सभागार में जिला टीबी फोरम तथा मल्टी सेक्टोरल सहभागिता सह टीबी मुक्त पंचायत पहल की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में बताया गया। डब्लूएचओ के सलाहकार द्वारा बताया गया कि 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन की लक्ष्य प्राप्ति हेतू सभी विभागों का आपसी समन्वय एवं सहयोग आवश्यक है। शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न स्कूलों में यक्ष्मा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सभी कुपोषित बच्चों की टीबी लक्षणों हेतू स्क्रीनिंग करने पर आईसीडीएस से चर्चा की गई।

बताया गया कि सभी पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत पहल अभियान के तहत टीबी मुक्त करने हेतू गतिविधियों की जा रही है। चयनित पंचायतो का सूचकांको के आधार पर आकलन कर टीबी मुक्त घोषित करने की कार्य किया जाएगा। संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा सभी सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने का अनुरोध किया गया। जिलें में कुल 52 निक्षय मित्र है। जो मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular