Food supply: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुमंडलीय स्तरीय खाद्य आपूर्ति से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम संजीत कुमार के अध्यक्षता में हुई।
- हाइलाइट :-
- अनुमंडलीय स्तरीय खाद्य आपूर्ति से संबंधित अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
- पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने का एमओ को दिया गया निर्देश
- जनप्रतिनिधियों ने कई लाभकारी योजनाओं में अनियमितता बरतने का उठाया मामला
Food supply जगदीशपुर/आरा: जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुमंडलीय स्तरीय खाद्य आपूर्ति से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम संजीत कुमार के अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला परिषद,भोजपुर की अध्यक्षा आशा देवी ने भाग लिया।
आयोजित बैठक में खाद्य आपूर्ति और गैस कनेक्शन के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। मौके पर मौजूद समिति के सदस्यों के विभिन्न प्रस्तावों को एसडीएम द्वारा सहमति प्रदान की गई। इस दौरान जगदीशपुर, बिहिया व शाहपुर एमओ को ससमय खाद्यान्न का उठाव और वितरण सुनिश्चित करने और पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करने सहित राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने को लेकर प्राप्त आवेदनों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर महादलित व गरीब परिवारों को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वही गैस एजेंसी के प्रबंधकों के साथ उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए नए कनेक्शन देने के साथ साथ उपभोक्ताओं को डोर टू डोर गैस ससमय पहुंचाने का निर्देशित किया गया। एसडीएम ने बताया कि अनुश्रवण समिति की बैठक में खाद्य आपूर्ति और गैस कनेक्शन से संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर समीक्षा के साथ-साथ उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम ने तीनो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वितरण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। वही जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान्न की आपूर्ति सहित कई लाभकारी योजनाओं में अनियमितता बरतने का मामला उठाया।
एसडीएम द्वारा कहा गया कि जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके आलोक में एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों से कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।