Karnamepur – Model police station: भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी का निर्माणाधीन मॉडल थाना भवन तब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। क्योंकि लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा होने पर इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऑनलाइन किया गया था।
- हाइलाइट :-
- शाहपुर-करनामेपुर पथ के प्रसौडा गांव के समीप बना है मॉडल थाना भवन
- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा लगभग एक एकड़ भूमि में किया गया है निर्माण
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी का नवनिर्मित मॉडल थाना भवन (Karnamepur – Model police station) बनकर तैयार हो चुका है। इस मॉडल थाना भवन को अब उद्घाटन का इंतजार है। शाहपुर-करनामेपुर सड़क के किनारे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा करनामेपुर ओपी थाना भवन का निर्माण प्रसौडा गांव में लगभग एक एकड़ भूमि में किया गया है।
विदित हो कि करनामेपुर ओपी का निर्माणाधीन मॉडल थाना भवन तब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। क्योंकि लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा होने पर इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऑनलाइन किया गया था। करनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने नारियल फोड़कर तथा पूजा-अर्चना करके शिलापट्ट का अनावरण किया था।