Shahpur Police Station: थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि प्रत्येक अनुज्ञप्ति धारक के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए अनुज्ञप्ति धारको को नोटिस भेजा गया था। जिसमे 20 लोगों ने उपस्थित होकर शस्त्रों का सत्यापन कराया है।
- हाइलाइट :-
- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार रखने वाले लाइसेंस धारी का सत्यापन कार्य शुरू
- शाहपुर थाना में 20 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया
खबरे आपकी
शाहपुर/आरा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से डीएम के निर्देश पर शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) में लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन किया गया। सीओ शम्मा परवीन ने शाहपुर थाना में 20 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया।
थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि प्रत्येक अनुज्ञप्ति धारक के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए अनुज्ञप्ति धारको को नोटिस भेजा गया था। जिसमे 20 लोगों ने उपस्थित होकर शस्त्रों का सत्यापन कराया है।
सीओ ने बताया कि शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द कराने को लेकर वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए लाइसेंसी हथियार रखने वाले लाइसेंस धारी का सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शस्त्र अथवा अनुज्ञप्ति में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए प्रस्ताव वरीय पदाधिकारी को भेज दिए जाएंगे।