Liquor smuggling – Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस की टीम ने पिकअप से शराब तस्करी का 1416 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- 1416 लीटर अंग्रेजी शराब तथा एक मोबाइल बरामद
- भोजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी
- एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
Liquor smuggling – Shahpur आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस की टीम ने पिकअप से शराब तस्करी का 1416 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया की 10 मार्च 2024 को अपराह्न करीब साढ़े पांच बजे उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शाहपुर थानान्तर्गत एनएच-922 पर एक पिकअप वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना के सत्यापन, शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि ज्योति कुमारी शाहपुर थाना के नेतृत्व में सअनि जयबाबू राम, शाहपुर थाना, पुअनि धीरेन्द्र कुमार पासवान, डायल-112 के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर थाना के एनएच-922 पर सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई, चेकिंग के कम में एक पिकअप वाहन से 180 एमएल का 7872 फ्रुटीनुमा, (कुल-1416.960 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
वह यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी उपेन्द्र पासवान का पुत्र रितेश पासवान है। इस संबंध में शाहपुर थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया है।
पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi