Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में ट्रक और चोरी की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी...

भोजपुर में ट्रक और चोरी की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Latest news of Bhojpur: भोजपुर में शुक्रवार की रात पुलिस ने ट्रक और चोरी की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Latest news of Bhojpur: भोजपुर में शुक्रवार की रात पुलिस ने ट्रक और चोरी की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुफस्सिल और नवादा थाना क्षेत्र में पुलिस को यह सफलता मिली है।

  • हाइलाइट :- Latest news of Bhojpur
    • मुफस्सिल और नवादा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पकड़ी गयी शराब की खेप
    • पटना-बक्सर फोरलेन पर मुफस्सिल के चित्रसेनपुर गांव के समीप ट्रक से 1750 लीटर शराब व पैसे बरामद
    • नवादा थाने के महाराजा हाता से चोरी की कार से जब्त की गयी 107 लीटर शराब

आरा: भोजपुर में शुक्रवार की रात पुलिस ने ट्रक और चोरी की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुफस्सिल और नवादा थाना क्षेत्र में पुलिस को यह सफलता मिली है। गिरफ्तार तस्करों में बड़हरा थाने के कोल्हारमपुर गांव निवासी इंद्रजीत कुमार और छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरियांवगंज गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं। दोनों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के समीप शराब लदी ट्रक के साथ पकड़ा गया है। ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 1750 लीटर अंग्रेजी शराब, 26 सौ रुपए और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

एसपी ऑफिस की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे सूचना मिली कि पटना बक्सर फोरलेन के रास्ते मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रक से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है। उस आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी। टीम में शामिल अजीत कुमार और विजय प्रसाद ने क्रॉस मोबाइल के जवानों के साथ फोरलेन पर चित्रसेनपुर गांव के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 8244 बोतल (1750 लीटर) अंग्रेजी शराब, 26 सौ रुपए और दो मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद ट्रक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

इधर, नवादा थाने की पुलिस को शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे महाराजा हाता में चोरी की कार से शराब कि तस्करी करने की सूचना मिली। उस आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी को थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल दारोगा राजेंद्र प्रसाद सिंह और डीआईयू के अफसरों व जवान तुरंत महाराजा हाता पहुंचे। वहां चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार से 107 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।‌ कार की जांच और तस्करों की पहचान की जा रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular