Badhara Thana Police: भोजपुर जिले के बड़हरा थाने की पुलिस ने आरा-छपरा फोरलेन से शुक्रवार की रात डकैती की साजिश रचते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
- हाइलाइट :- Badhara Thana Police
- बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा संगम होटल के पास से पकड़े गए तीनों बदमाश
- इनके पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली, एक फाइटर और दो मोबाइल बरामद
आरा/बड़हरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाने की पुलिस ने आरा-छपरा फोरलेन से शुक्रवार की रात डकैती की साजिश रचते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित संगम होटल के पास से पकड़ा गया है। इनके पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली, एक फाइटर और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में उसी थाना क्षेत्र के सेमरा मकदुमपुर गांव के सूरज नगर निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र रंजन कुमार, कृष्ण पासवान के पुत्र विपुल कुमार और यशवंत कुमार शामिल हैं। विपुल कुमार और यशवंत कुमार भाई बताये जा रहे हैं।
सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा क्षेत्र के बबुरा स्थित संगम होटल के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हुए हैं। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम तत्काल मौके पर पहुंची, तो बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। हालांकि खदेड़ कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली, एक फाइटर और दो मोबाइल बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जमा होने की बात स्वीकार की। तीनों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस मामले में तीनों के खिलाफ डकैती की साजिश और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस किया गया है। छापेमारी टीम में दारोगा अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।