Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियायुवक का अपहरण, बिहिया थाना में तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज

युवक का अपहरण, बिहिया थाना में तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज

बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव निवासी रासबिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रविशंकर सिंह का अपहरण कर लिये जाने को लेकर तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Jhawan Kidnapping: बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव निवासी रासबिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रविशंकर सिंह का अपहरण कर लिये जाने को लेकर तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

  • हाइलाइट :- Jhawan Kidnapping
    • युवक की मां के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
    • पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी, कई जगहों पर छापेमारी

आरा/बिहिया: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव निवासी रासबिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रविशंकर सिंह का अपहरण कर लिये जाने को लेकर तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बरजा गया था। वहां से उसे एक युवक लेकर चला गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। ऐसे में युवक के परिजन काफी चिंतित हैं।

युवक की मां के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक बिहटा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। जमीन को लेकर ऑफिस में रुपये जमा कर दिया गया है, जबकि ऑफिस की ओर से अब तक रुपये देने वाले को जमीन नहीं दी गयी है। ऐसे में जमीन की लेन-देन या और किसी मामले को लेकर अपहरण किया गया है, पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इसे लेकर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, दारोगा विजय कुमार सिंह, पीएसआई रामस्वरूप यादव ने कई जगहों पर छापेमारी की।

घटना की सूचना पर भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बिहिया थाना पहुंच अपहरण, महिला का सिरकटा शव बरामदगी और घाघा में गला दबा किसान की हत्या करने के मामलों की समीक्षा की। तीनों कांडों में जल्द खुलासा करने को लेकर निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रामानंद मंडल, थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, पीएसआई पूजा कुमारी, एएसआई योगेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular