Kali Mata Temple of Shahpur: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 08 स्थित बड़ी काली माता मंदिर का नवनिर्माण शुरू होने से नगर वासियों में हर्ष है।
- हाइलाइट :- Kali Mata Temple of Shahpur
- नवनिर्माण के माध्यम से यह मंदिर और भी सुंदर और प्रेरणादायक बनेगा – संजय चतुर्वेदी
- शाहपुर के धार्मिक स्थलों में काली माता का महत्व अपरिमेय है- भूटेली महतों
आरा/शाहपुर: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 08 स्थित बड़ी काली माता मंदिर का नवनिर्माण शुरू होने से नगर वासियों में हर्ष है। शाहपुर के राजू गुप्ता, करीमन साह, मुसन सोनार, गुलू पंडित सहित कई युवा ने बताया हम सभी को इस महान कार्य में भागीदार बनने का अवसर मिला है। हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। यह मंदिर एक महत्वपूर्ण स्थल है जो हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है।
वार्ड पार्षद सदस्य संजय चतुर्वेदी ने कहा की शाहपुर के युवाओं द्वारा काली माई मंदिर के नवनिर्माण के साथ ही हमारी धार्मिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक अच्छा कदम उठाया गया है। नवनिर्माण के माध्यम से यह मंदिर और भी सुंदर और प्रेरणादायक बनेगा। हम सभी को इस नवनिर्माण का समर्थन करना चाहिए और इस में अपना योगदान देना चाहिए।
समाज सेवी भूटेली महतों ने कहा की शाहपुर के धार्मिक स्थलों में काली माता का महत्व अपरिमेय है। मंदिर का नवनिर्माण और संरक्षण समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संजीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हाल ही में शाहपुर के युवाओं द्वारा काली मंदिर का नवीनीकरण करने का निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण कदम है। इसलिए, हम सभी को इस पहल का समर्थन करना चाहिए और साथ ही इसके लिए अपना योगदान देना चाहिए।
ऐसे पहुंचें मंदिर
स्थानीय बस स्टैंड से पूरब तथा हरी नारायण हाई स्कूल से लगभग 2 सौ मीटर पूर्व छोर पर स्थित शिव मंदिर व खेल मैदान से सौ मीटर उतर की तरफ है अति प्राचीन काली माता का मंदिर। यहां आवागमन के साधन सुलभ उपलब्ध रहते हैं।