Sunday, October 6, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के दो जगहो पर मतदान का...

शाहपुर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के दो जगहो पर मतदान का हुआ बहिष्कार

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 एवं 54 नंबर बूथ पर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के 78 नंबर बूथ पर 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

Voting – Ara Lok Sabha: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 एवं 54 नंबर बूथ पर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के 78 नंबर बूथ पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

  • हाइलाइट :- Voting – Ara Lok Sabha
    • आरा में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु
    • सुबह 7 से 9 बजे के बीच 9.32 प्रतिशत हुआ मतदान
    • सुबह 9 से 11 बजे के बीच 21.19 प्रतिशत हुआ मतदान
    • नौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी से विलम्ब से हुआ मतदान
    • कंट्रोल रूम में पल-पल का अपडेट लेते रहे डीएम और एसपी

आरा/शाहपुर/बड़हरा: आरा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में शुरू हुआ। सुबह 7 बजे ही लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 से 9 बजे के बीच पूरे जिले में कुल 9.32 प्रतिशत एवं सुबह 9 से 11 बजे के बीच 21.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल नौ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ।

Ankit
Guput

शाहपुर तथा बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के दो जगह पर रोड नही तो वोट नही के सवाल पर वोट का बहिष्कार किया गया। मतदान को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपर्क कराने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह कंट्रोल रूम में बैठकर पल-पल की अपडेट लेते रहे।

Bijay singh

इस बाबत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। 9 जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना आई, जिसे क्यूआरटी टीम द्वारा तत्काल दुरुस्त कर दिया गया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

आरा लोकसभा क्षेत्र के 145 नंबर बूथ पर धीमी गति से पोलिंग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 एवं 54 नंबर बूथ पर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के 78 नंबर बूथ पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

आरा लोकसभा क्षेत्र 9 से 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत
विधानसभा वार

192-संदेश-24.25 प्रतिशत

193-बडहरा-25.01 प्रतिशत

194-आरा-20.25 प्रतिशत

195-अगिआंव(अजा)-19.20 प्रतिशत

196-तरारी-19.50 प्रतिशत

197-जगदीपुर-19.45 प्रतिशत

198-शाहपुर-20.68 प्रतिशत

कुल औसत-21.19 प्रतिशत

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!