Rakshabandhan 2024: देश में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।
- हाइलाइट : Rakshabandhan 2024
- नागरमल ज्वेलर्स में सोने चांदी से निर्मित राखी की खरीदने को उमडी भीड़
- रेशम के रंग-बिरंगे धागों से बढ़ी बाजार की रौनक
आरा: देश में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर आदि शहरों जगहों की राखियों ने आरा शहर के बाजार में रौनक बढ़ा दी हैं। वहीं सोने- चांदी की राखियों की मांग भी बढ़ गई है। सोने की राखी की कीमत सात हजार से 15 हजार तक है, वही चांदी की राखी चार सौ से लेकर 1500 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है।
आरा शहर के रूपम सिनेमा रोड स्थित नागरमल ज्वेलर्स में सोने चांदी की राखी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही, बहनों ने अपनी सोने एवं चांदी से निर्मित मनपसंद राखी की खरीदारी की। नागरमल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर उमेश बेरिया ने बताया कि सोने की राखी 7000 से लेकर 15000 की रेंज तक उपलब्ध है वहीं चांदी की राखी 400 से लेकर 1500 रुपए में बिक रहा है। इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर सोने से निर्मित राखी की मांग बढ़ी है।
अधिकांश महिलाएं सोने से निर्मित राखियां ही खरीद रही है। बाजार में रेशम के रंग-बिरंगे धागे के बीच सोने-चांदी की राखी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। इसलिए आधा ग्राम से लेकर तीन ग्राम तक में सोने की राखी उपलब्ध है, जिसकी कीमत सात हजार से 15 हजार तक है। वहीं, चांदी की राखी चार सौ से लेकर 1500 रुपये तक में खरीद सकते हैं। श्री बेरिया ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन दस से पंद्रह पीस सोने-चांदी की राखियां बिक रही हैं।
पढ़ें : राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा