Shahpur power house: शाहपुर नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में अनियमितता में प्राइवेट मिस्त्री का कृत्य सामने आया है। इसमें बिजली विभाग के कर्मी की संलिपता का भी उजागर हुआ है।
- हाइलाइट : Shahpur power house
- जनता त्रस्त, अधिकारी भ्रष्ट और प्राइवेट मिस्त्री मस्त
- शाहपुर में बार-बार बिजली कटौती, प्राइवेट मिस्त्री का कृत्य आया सामने
Shahpur power house: आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर में बिजली की समस्या एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है। निरंतर बिजली बाधित होने से दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयाँ को लेकर शाहपुर के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर इसमे सुधार नहीं हुआ तो आनेवाले समय में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है। कई बार, शाहपुर पावर हाउस के बिजली कर्मी उर्जा सप्लाई में रुकावट को विभिन्न कारणों से justified करने का प्रयास करते हैं। अक्सर यह दावा किया जाता है कि तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या अन्य कारणों से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। कभी- कभी कहा जाता है की उपर से ही लाइन बंद है। हालांकि, कई बार जांच करने से यह स्पष्ट होता है कि सचाई इन दावों से परे है। भ्रामक जानकारी देकर उपयोगकर्ताओं से अपील की जाती है कि वे धैर्य रखें। बीती रात बहुत देर तक बिजली बाधित होने का जब स्थानिय प्रतिनिधियों के साथ खबरे आपकी की टीम ने जांच किया तो भ्रष्टाचार और प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुआ है।
Shahpur power house: जनता त्रस्त, अधिकारी भ्रष्ट और प्राइवेट मिस्त्री मस्त
शाहपुर नगर पंचायत में बिजली कटने का जांच किया गया। बिजली ऑफिस में बिजली थी परंतु पूरा नगर अंधकार में था। ऑपरेटर के द्वारा बताया गया कि ललितेश्वर झा जी के मोड़ के पास केबल गिरा है। जब वहां पहुंचकर जांच किया गया तो कोई केबल नही गिरा था। बल्कि झा जी के गली में हॉस्पिटल के नजदीक बिजली पोल पर प्राइवेट मिस्त्री चढ़ा पाया गया। पूरे शहर के बिजली काटने की बाबत पूछताछ करने पर कोई सही जबाब नही दिया। जबकि नजदीक में ही ट्रांसफर है और AB सुइच या जंफर छुड़ा कर उक्त कार्य को बड़ी आसानी से किया जा सकता था। जिससे नगर के लोगों को परेशानी नही होती। लेकिन पूरे नगर का बिजली सप्लाई काट दिया गया।
बरसात का मौसमऔर भादों की अंधेरी रात में पैसे के लिए प्राइवेट मिस्त्री द्वारा पूरे शहर का बिजली सप्लाई बंद करना, यह जानबूझकर किया गया मनमानी और बदमाशी है। लोग उग्र हो और विधि व्यवस्था गड़बड़ा जाये। प्राइवेट मिस्त्री के कृत्य से यही साबित होता है। यह बहुत बड़ी लापरवाही है। इस कार्य में संलिप्त बिजली विभाग के कर्मी जिसने प्राईवेट मिस्त्री को रात में सट डाउन दिया, उक्त कर्मी पर तत्काल विभाग द्वारा आवश्यक कानूनी करवाई की जानी चाहिये जिससे भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी ना हो। जांच के दौरान वार्ड पार्षद कामेश्वर राज, अंकित पांडेय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।