Shrimad Bhagwat Katha: अर्चना सिंह बोली: सनातन को आगे बढ़ाने के लिए नगर रामलीला समिति ट्रस्ट गांव-गांव में कराएगी श्रीमद्भागवत कथा
- हाइलाइट : Shrimad Bhagwat Katha
- आचार्य डॉ. धर्मेंद्र जी महाराज द्वारा कराया जा रहा श्रीमद्भागवत कथा का रसपान
Shrimad Bhagwat Katha आरा: भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के कारीसाथ गांव के शिव देवी हनुमत धाम में शारदीय नवरात्र के अवसर पर 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य व ब्रह्मपुर धाम के पिठाधीश्वर आचार्य डॉ. धर्मेंद्र जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। रविवार को आयोजित कथा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह शामिल हुई। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ आरती किया।
इस आयोजन में कारीसाथ सहित अगल-बगल के गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ कथा सुनने को उमड़ रही है। चौथे दिन श्रीमद्भागवत कथा में भगवान राम से जुड़े प्रसंगों का वर्णन हुआ और भव्य झांकी भी निकाली गई। भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी, शिव-पार्वती व राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने झांकी के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुति दी। पांचवें दिन शिव पार्वती विवाह का प्रसंग होगा।
नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण का अनुसरण पूरे सनातनियों को करना चाहिए। क्योंकि रामायण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने का तरीका सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण सिखाता है कि मरने से पहले क्या कर्म करें जिससे मुक्ति का मार्ग सुगम हो सके। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है जो मर्यादा, करुणा, दया, सत्य, सदाचार और धर्म के मार्ग बताते हैं। और भगवान श्री कृष्णा हमें मित्रता, विनम्रता, कर्म, धैर्य, आत्मसम्मान सच्चाई व कूटनीति सीखाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नगर रामलीला समिति ट्रस्ट द्वारा गांव गांव में सनातन प्रेमियों के लिए श्रीमद्भागवत कथा व रामायण पाठ का आयोजन कराया जाएगा। डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु भक्तों की भक्ति से पता चल रहा है कि दिन प्रतिदिन सनातन के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। इस दौरान मेजर राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीरबल सिंह, संजीव कुमार उर्फ मियां सिंह, अशोक सिंह, उमेश सिंह, ऋषिकेश ओझा, सूबेदार मेजर कन्हैया सिंह, अरविंद ओझा, सुशील द्विवेदी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।