School Girls Volleyball Competition:
- हाइलाइट : School Girls Volleyball Competition
- अंडर-17 बालिका वर्ग में बेगूसराय विजेता व भागलपुर बना उपविजेता
- अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में दरभंगा विजेता तथा गोपालगंज उप विजेता बना
- राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालिका प्रतियोगिता 2024- 25 का समापन
School Girls Volleyball Competition: आरा शहर के महाराजा कालेज के प्रांगण में खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालिका प्रतियोगिता 2024- 25 का समापन हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 के फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें अंडर-17 बालिका वर्ग में बेगूसराय विजेता तथा भागलपुर उपविजेता बना।
कड़े मुकाबले में बेगूसराय ने भागलपुर को 25-19 तथा 25-22 से लगातार दो सेट से पराजित कर जीत हासिल की। वही अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में दरभंगा विजेता तथा गोपालगंज उप विजेता बना। दरभंगा ने गोपालगंज को 25-17 तथा 25-14 के अंतर से पराजित कर विजेता बना।
विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार सिंह ने ट्रॉफी मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में जिले के वरीय खेल प्रेमी तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक थे। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा वॉलीबॉल बालिका वर्ग के अंडर- 14, 17, 19 तथा रग्बी बालक में अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर जिला प्रशासन के सौजन्य से गई थी।
आयोजन अध्यक्ष भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशन में सफलतापूर्वक आज समापन किया गया तथा सभी जिले के टीमों को भोजपुर जिला के तरफ से शुभकामनाएं है कि यह एक अनुशासित तरीके से आयोजन में प्रदर्शन किया उम्मीद है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे साथ ही आयोजन में शामिल जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया।