Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर के हरिगांव में विकास कार्य तेज

जगदीशपुर के हरिगांव में विकास कार्य तेज

Harigaon of Jagdishpur : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित हरिगांव दौरे को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया के निरीक्षण के बाद से यहां युद्ध स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं।

  • हाइलाइट : Harigaon of Jagdishpur
    • पुराने भवनों का रंग-रोगन तो कई विभागों से शुरू हुए हैं नये कार्य –
    • एसडीएम संजीत कुमार खुद विकास कार्यों की कर रहे मॉनिटरिंग
    • जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जल निकासी की मांग उठायी

Harigaon of Jagdishpur आरा/जगदीशपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित हरिगांव दौरे को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया के निरीक्षण के बाद से यहां युद्ध स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं। इसे ले हरिगांव गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। मनरेगा योजना से जीविका भवन निर्माण के लिए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और अभियंता की ओर से पंचायत सरकार भवन के बगल में भूमि का ले आउट कराकर कार्य की शुरुआत की जा रही है। स्कूल से सटे खेल मैदान का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

मनरेगा योजना से जॉगिंग ट्रैक निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। मोहित सरोवर ( पोखरा) के किनारे मिट्टी भराई और समतलीकरण का कार्य जेसीबी लगाकर किया जा रहा है। पोखरा के चारों तरफ सौन्दर्यीकरण के साथ साथ पेवर ब्लॉक, बैठने के लिए सीटिंग चेयर पोखरे में बत्तख और मछली डालने के अलावा हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधरोपण भी किया जाएगा।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

15वें वित मद से जिम का निर्माण कराने की योजना है। शवदाह गृह का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पंचायत सरकार भवन में रंगरोगन के अलावा टूटे फर्श और प्लास्टर की मरम्मत करायी जा रही है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सर शिवसागर राम गुलाम हाई स्कूल का भी रंग-रोगन कर चकाचक किया जा रहा है। बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी हरिगांव में बिजली व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को लेकर बिजली पोल व तार लगाने का कार्य शुरू कर चुके हैं। इन सारे कार्यों की निगरानी जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार की ओर से लगातार कार्य स्थल पर पहुंचकर स्वंय की जा रही है।

हरिगांव में मुख्यमंत्री की संभावित महिला संवाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जल निकासी की मांग उठायी है। भाई दिनेश के अनुसार स्थल से सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुल्हिनगंज मुख्य सड़क और दो किलोमीटर दूर पर स्थित बरनाव पंचायत के बरनाव गांव की मुख्य सड़क पर छह माह से दो फुट नाली का पानी लगा है। इसे जिला अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन को देखकर निदान करना चाहिए। नहरों का पक्की करण, नहर व नदी किनारे बंद पड़े नलकूपों को चालू करवाने की भी मांग की है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular