Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsकूड़े के ढेर के साथ शाहपुर नगर पंचायत में आपका हार्दिक स्वागत...

कूड़े के ढेर के साथ शाहपुर नगर पंचायत में आपका हार्दिक स्वागत है

Welcome to Shahpur Nagar Panchayat: करनामेपुर मार्ग की तरफ से शाहपुर नगर पंचायत में इंट्री करते ही मुख्य सड़क किनारे एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है बाबा लखिनाथ की नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है।

Welcome to Shahpur Nagar Panchayat: करनामेपुर मार्ग की तरफ से शाहपुर नगर पंचायत में इंट्री करते ही मुख्य सड़क किनारे एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है बाबा लखिनाथ की नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है।

  • हाइलाइट : Welcome to Shahpur Nagar Panchayat
    • नगर की लाइफ लाइन NH-84 मुख्य सड़क की हालत बदतर
    • सड़क पर कीचड़ व जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आएंगे

आरा/शाहपुर: करनामेपुर मार्ग की तरफ से शाहपुर नगर पंचायत में इंट्री करते ही मुख्य सड़क किनारे एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है बाबा लखिनाथ की नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है। यह स्वागत शाहपुर नगर पंचायत द्वारा सड़ाध मारती गंदगी, कूड़े के ढेर के साथ किया जा रहा है। इतना ही नही और आगे जाने पर आप को आवारा पशुओं का आतंक भी झेलना पड़ सकता है। यह नजारा इन दिनों शाहपुर नगर पंचायत में देखने को मिल रहा है। शाहपुर नगर पंचायत की हालत इन दिनों इतनी बदतर हो चुकी है कि जहा भी नजर डालो वहीं आपको रास्ते में कीचड़ व जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आएंगे।

सब्जी लेने जाए तो बचकर निकले : हालात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहपुर की NH-84 मुख्य सड़क कहने को तो यह नगर की लाइफ लाइन है लेकिन कीचड़ व जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आएंगे। ऐसे में व्यक्ति अगर सब्जी लेने जाए तो कहा-कहा से बचकर निकले, एक तरफ तो सब्जी वालों की कतारें तो दूसरी तरफ बेतरतीब से खड़े वाहन। जब इन दोनो से बच गए तो आगे आवारा पशुओं से बचना मुश्किल हो जाता है। इस सड़क को आवारा पशुओं का आप आशियाना भी कह सकते है। आए दिन आवारा साड़ भीड़ में घुसकर ग्राहकों को घायल कर देते है। ये अक्सर सुनाई पड़ता है। लेकिन इस बात पर कोई ध्यान देने वाला का नही है।

शाहपुर की लाइफ लाइन सड़क की न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही सड़ी हुई सब्जियों को फेंकने के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था है। बाहर से आने वाले लोग भी अपनी वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किग की व्यवस्था न होने कारण जिसको जहा जगह मिली वही खड़ा दिया। इसके कारण जाम की समस्या से आने जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कचरे का उचित संग्रह और निपटान नहीं होने से शाहपुर नगर पंचायत की हालत नरक जैसी हो गई है। लगातार बढ़ता कचरा और उससे निपटने में नगर की सफाई एनजीओ की असमर्थता साफ दिखाई दे रही है। लेकिन सुशासन बाबू के राज में मैनेजमेंट का खेल शाहपुर नगर पंचायत में चल रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular